पुलिस ने दालमंडी क्षेत्र में दुकानों को तलाशी में करीब 10 क्विंटल अवैध पटाखे बरामद किए

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बुधवार की रात दालमंडी क्षेत्र में खुद जांच अभियान चलाया। दुकानों को तलाशी कराई जिसमें करीब 10 क्विंटल पटाखे बरामद किए गए। पुलिस इस संबंध में तीन लोगों से पूछताछ कर रही है।

एसएसपी ने रात चौक के दालमंडी में बिना लाइसेंस की अवैध पटाखों की दुकानों में छापेमारी कर तीन दुकानों अमानत रहनुमा हैंडलूम हाउस, शेख भाई राखी सेंटर व फिरोज की दुकान में तलाशी कराई। इस दौरान भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए गए। एसएसपी ने चेतावनी दी कि बिना लाइसेंस के अवैध पटाखों की बिक्री करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी आशुतोष तिवारी ने बताया तीन दुकानों पर छापेमारी कर लगभग 10 क्विंटल अवैध पटाखा बरामद किया गया, जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में अफरा-तफरी मची रही।

Next Story
Share it