श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली धौलपुर में पलटी, एक की मौत, 13 घायल

  • whatsapp
  • Telegram
श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली धौलपुर में पलटी, एक की मौत, 13 घायल
X


बाड़ी -विशिनिगिरी हादसा अपडेट ख़बर- मृतकों की संख्या हुयी 2 धौलपुर जिले के बाड़ी क्षेत्र के विशिनिगिरी से आज सुबह दर्शन कर वापस लौट रहे जातरुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक की मौत, और करीब 13 जातरूघायल हुये थे।

घायलों को बाड़ी के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। घायलों में से एक हेमंत नाम के एक बच्चे ने और दम तोड़ दिया। अब इस हादसे में मृतकों की कुल संख्या 2 हो गयी है। सभी घायल उत्तरप्रदेश के आगरा जिले के सिंगायच के रहने वाले हैं। घायलों व मृतकों के परिजन चिकित्सालय में पहुँच गये हैं। 2 गंभीर रूप से घायलों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया था।

Next Story
Share it