ईडी ने पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के आवास समेत 13 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की

  • whatsapp
  • Telegram
ईडी ने पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के आवास समेत 13 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की
X


प्रवर्तन निदेशालय, दिल्‍ली अस्‍पताल निर्माण घोटाले से जुडे़ मामले में दिल्‍ली के पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सौरभ भारद्वाज के आवास सहित दिल्‍ली-एनसीआर में 13 अलग-अलग स्‍थानों पर छापे मार रहा है।

आम आदमी पार्टी के शासन के दौरान अस्‍पताल निर्माण परियोजनाओं की स्‍वीकृति में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में ये छापेमारी की जा रही है। इससे पहले, दिल्‍ली पुलिस की भ्रष्‍टाचार रोधी शाखा ने सौरभ भारद्वाज के साथ निजी ठेकेदारों और सरकारी अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। एजेंसी ने बताया है कि यह छापेमारी प्राथमिकी में लगे आरोपों और जांच के दौरान मिले दस्‍तावेजों के आधार पर हो रही है।

निदेशालय द्वारा सौरभ भारद्वाज के आवासीय परिसरों तथा परियोजनाओं में श‍ामिल निजी ठेकेदारों के दफ्तरों और आवासों पर तलाशी ली जा रही है।

Next Story
Share it