अनैतिक व्यापार के आरोप में 17 होटल संचालकों और कर्मियों को पूछताछ के बाद भेजा गया जेल

  • whatsapp
  • Telegram
अनैतिक व्यापार के आरोप में 17 होटल संचालकों और कर्मियों को पूछताछ के बाद भेजा गया जेल
X



गौरव हजारीबाग में पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए देह व्यापार के आरोप में 17 होटल संचालकों और कर्मियों को जेल भेज दिया है, वहीं 30 जोड़ों को पूछताछ के बाद अभिभावकों के हवाले कर दिया गया।

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने जिले के सभी होटल संचालकों को कड़ी चेतावनी भी दी और कहा कि इस तरह का गोरखधंधे के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी और होटल भी सील किया जाएगा। गौरतलब है कि पुलिस ने मंगलवार को रांची-पटना एनएच-33 पर 6 होटलों और रेस्टोरेंट में एक साथ छापेमारी कर देह व्यापार का पर्दाफाश किया था।

Next Story
Share it