पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में लूटपाट के आरोप में 2 भारतीय हुए गिरफ्तार

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में लूटपाट के आरोप में 2 भारतीय हुए गिरफ्तार


रूपईडीहा/बहराइच। मित्र राष्ट्र नेपाल के जिला बांके की पुलिस ने लूटपाट के आरोप में दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। भारत के सीमावर्ती क्षेत्र रूपैडीहा के निबिया गांव निवासी 26 वर्षीय डब्लू मनिहार और बाबागंज बाबाकुट्टी निवासी 28 वर्षीय निजामुद्दीन कबाड़िया को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है । बांके पुलिस के मुताबिक बर्दिया बढ़ैयाताल गांव पालिका वार्ड नं० 8 सीतबाजार निवासी परशुराम सरकी के घर से सोना समेत कुल 3 लाख 35 हजार रुपये और खजुरा गांवपालिका निवासी हरिप्रकाश डीसी के घर से 50 हजार रुपये नकद, साढ़े तीन तोला सोना और एक पल्सर मोटरसाइकिल के साथ लूट की वारदात के आरोप में दोनों भारतीय को गिरफ्तार किया है ।

बांके के डीएसपी मधुसूदन न्योपाने ने बताया कि क्षेत्र पुलिस कार्यालय खुर्द खजुरा की पुलिस के साथ बांके पुलिस टीम ने जानकी गांव पालिका वार्ड नंबर 5 के अंतर्गत जानकी गांव पालिका बुढ़िया गांव से दोनों अभियुक्तों को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया है । पकड़े गए दोनों लोगों से आगे की कार्रवाई के लिए पूछताछ की जा रही है।

Next Story
Share it