Home > Crime News > उत्तराखंड : लच्छीवाला टोल प्लाजा पर डंपर के ब्रेक फेल होने से भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत
उत्तराखंड : लच्छीवाला टोल प्लाजा पर डंपर के ब्रेक फेल होने से भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बड़ा सड़क हादसा हो गया। लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास ब्रेक फेल होने के कारण डंपर अनियंत्रित हो गया और 3 वाहनों को...


X
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बड़ा सड़क हादसा हो गया। लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास ब्रेक फेल होने के कारण डंपर अनियंत्रित हो गया और 3 वाहनों को...
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बड़ा सड़क हादसा हो गया। लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास ब्रेक फेल होने के कारण डंपर अनियंत्रित हो गया और 3 वाहनों को टक्कर मार टोल प्लाजा के पोल से जा टकराया। डंपर की चपेट में आने से 2 वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये और एक वाहन डंपर और पोल के बीच फंसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें बैठे 2 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
पुलिस द्वारा मृतकों के शवों को वाहन से बाहर निकाल कर अग्रिम कार्रवाई हेतु मोर्चरी में भेजा गया है। मृतकों की पहचान रतनमणि उनियाल निवासी रायपुर देहरादून और पंकज कुमार पुत्र किशोरी लाल पवार के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया है। वही डंपर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना के संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
Next Story