मशरक मंदिर से चोरी हुई 200 वर्ष पुरानी मूर्तियाँ बरामद, तीन गिरफ्तार

  • whatsapp
  • Telegram
मशरक मंदिर से चोरी हुई 200 वर्ष पुरानी मूर्तियाँ बरामद, तीन गिरफ्तार
X




छपरा के मशरक थाना क्षेत्र में राम जानकी शिव मंदिर से 5 जनवरी को चोरी हुई अष्टधातु मूर्तियों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी में भगवान राम, माता जानकी और भगवान लक्ष्मण की मूर्तियाँ शामिल थीं।

सोमवार को थाना परिसर में डीएसपी संजय कुमार सुधांशु ने मामले का उद्भेदन किया। मौके पर इंस्पेक्टर इंद्रजीत महंतों, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

डीएसपी ने बताया कि चोरी की घटना का खुलासा 7 दिन के भीतर कर दिया गया। मशरक के तख्त टोला गांव निवासी अखिलेश तिवारी (पिता स्व. चन्द्रमा तिवारी), पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के गोपी छपरा गांव निवासी मुन्ना सहनी (पिता मोहन सहनी), और भोपतपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी संजय सिंह (पिता शंभू सिंह) को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी हुई मूर्तियाँ बरामद की गईं। सोनू सहनी के घर से श्रीराम और लक्ष्मण की दो अष्टधातु मूर्तियाँ मिलीं। वहीं, राजन सहनी के फूस के मड़ई में जमीन के नीचे गड़ी माता जानकी की अष्टधातु मूर्ति बरामद हुई।

डीएसपी ने बताया कि उक्त मूर्तियाँ लगभग 200 वर्ष पुरानी हैं। कांड में अन्य संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और मामले में अग्रतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Next Story
Share it