रायबरेलीः 200 वर्ष पुरानी राम जानकी मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु की मूर्तियां पुलिस ने बरामद की, 4 आरोपी गिरफ्तार

  • whatsapp
  • Telegram



200 वर्ष पुराने राम जानकी मंदिर से चोरी की गईं अष्टधातु की 70 किलो की भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की मूर्तियां पुलिस ने बरामद कर ली हैं। इन मूर्तियों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि मूर्तियों की रिकवरी के लिए एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया था। टीम ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें आयुष त्रिवेदी, अमन कुमार, और अभिषेक यादव शामिल हैं।

इन आरोपियों ने 13 दिसंबर की रात राम जानकी मंदिर से मूर्तियां चोरी की थीं। डलमऊ कोतवाली, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक मोटरसाइकिल और 30 हजार रुपये नगद भी बरामद किए। पुलिस ने बताया कि बरामद मूर्तियों को पुनः मंदिर में स्थापित किया जाएगा।

Next Story
Share it