साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं
देश में एक के बाद एक लगातार रेल हादसे हो रहे हैं। आज रात करीब 2:30 बजे उत्तर प्रदेश के कानपुर-भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के पास ट्रेन संख्या...


देश में एक के बाद एक लगातार रेल हादसे हो रहे हैं। आज रात करीब 2:30 बजे उत्तर प्रदेश के कानपुर-भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के पास ट्रेन संख्या...
देश में एक के बाद एक लगातार रेल हादसे हो रहे हैं। आज रात करीब 2:30 बजे उत्तर प्रदेश के कानपुर-भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के पास ट्रेन संख्या 19168 साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद की ओर जा रही थी।हादसे में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। हादसे के बाद झांसी रूट बाधित हो गया है और यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे के बारे में 'एक्स' पर जानकारी दी है।उन्होंने कहा कि ट्रैक पर रखी किसी चीज से टकराने के कारण हादसा हुआ है। किसी बड़ी वस्तु के टकराने से इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर मुड़ गया और ट्रेन बेपटरी हो गई।घटनास्थल से सामने आए फोटो में भी देखा जा सकता है कि इंजन पर टकराने के निशान है और कैटलगार्ड क्षतिग्रस्त होकर इंजन के नीचे घुस गया है।
अश्विनी वैष्णव ने लिखा, 'वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस का इंजन सुबह 2:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराकर पटरी से उतर गया। इंजन पर तीखे प्रहार के निशान पाए गए हैं। साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं। इंटेलीजेंस ब्यूरो (ढ्ढक्च) और उत्तर प्रदेश पुलिस भी इस पर काम कर रही है। यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई। यात्रियों के लिए आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है।'
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को बस से कानपुर भेजा जा रहा है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन को भी रवाना कर दिया गया है और ट्रैक पर नियमित संचालन शुरू करने की तैयारी हो रही है।रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।प्रयागराज: 0532-2408128, 0532-2407353कानपुर: 0512-2323018, 0512-2323015मिर्जापुर: 054422200097इटावा: 7525001249टुंडला: 7392959702अहमदाबाद: 07922113977बनारस सिटी: 8303994411गोरखपुर: 0551-2208088लखनऊ: 8957024001
हादसे के बाद रेलवे ने 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।01823 वीरांगना झांसी-लखनऊ 11109 वीरांगना झांसी-लखनऊ 01802/01801 कानपुर-मानिकपुर मेमू 01814/01813 कानपुर-वीरांगना झांसी 01887/01888 ग्वालियर-इटावा मेमू 01889/01890 ग्वालियर-भिण्ड मेमू3 ट्रेनों के मार्ग में किया गया परिवर्तन11110 (लखनऊ-वीरांगना झांसी) अब गोविंदपुरी, इटावा, भिण्ड, ग्वालियर के रास्ते झांसी तक चलेगी। 22537 (गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल) गोविंदपुरी, इटावा, भिण्ड, ग्वालियर और झांसी के रास्ते चलेगी। 20104 (गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल) कानपुर, इटावा, भिण्ड, ग्वालियर और झांसी के रास्ते मुंबई तक चलेगी।