बीएसएफ ने 24 बांग्लादेशियों समेत 2 रोहिंग्या को घुसपैठ करने से रोका

  • whatsapp
  • Telegram
बीएसएफ ने 24 बांग्लादेशियों समेत 2 रोहिंग्या को घुसपैठ करने से रोका
X



पश्चिम बंगाल में भारत बांग्लादेश सीमा पर अवैध घुसपैठ की बडी कोशिश नाकाम हुई है। बीएसएफ ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना और नदिया जिले की भारत-बांग्लादेश सीमा पर 24 बांग्लादेशियों समेत 02 रोहिंग्या को घुसपैठ करने से रोका। घुसपैठियों के पास से 565 बोतल फेंसेडिल, 03 किलो गांजा, कुनैन सल्फेट टैबलेट की 2900 स्ट्रिप्स, 700 इंजेक्शन कुनैन डाइहाइड्रोक्लोराइड और 1200 आर्टेमीथर इंजेक्शन जब्त किए गए।

इसके अलावा 08 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से आजाद करवाया। ज्यादातर अवैध घुसपैठिए मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद में हाउसकीपिंग व लेबर कार्य के लिए जाने वाले थे। जब्त सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है और छुड़ाए गए मवेशियों को ई-टैगिंग के बाद फाउंडेशन को सौंप दिया जाएगा। भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ सख्त कदम उठा रही है और अवैध घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल करने के पूरी सतर्क है।

Next Story
Share it