सहरसा : 25 हजार का इनामी अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

  • whatsapp
  • Telegram
सहरसा : 25 हजार का इनामी अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
X



सहरसा पुलिस ने प्रोएक्टिव पुलिसिंग के तहत 25 हजार के इनामी व 9 कांडों के वांछित अपराधी शशिभूषण उर्फ यश को सहयोगी संग हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।


प्रोएक्टिव पुलिसिंग के तहत सहरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने लूट, गोलीबारी और आर्म्स एक्ट के मामलों में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है।

सहरसा के पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि सहरसा पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी एवं कुल 9 कांडों में वांछित अपराधी शशिभूषण कुमार उर्फ यश कुमार को उसके सहयोगी अमित कुमार के साथ सदर थाना क्षेत्र के संत नगर से गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, शशिभूषण कुमार पर सहरसा के विभिन्न थाना क्षेत्रों और मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र में लूट, गोलीबारी और आर्म्स एक्ट सहित कुल 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी को सहरसा पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।

फिलहाल पुलिस द्वारा मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Next Story
Share it