गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़, ₹25,000 का इनामी बदमाश अफजल गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

  • whatsapp
  • Telegram
गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़, ₹25,000 का इनामी बदमाश अफजल गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
X



गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना पुलिस ने मुठभेड़ में ₹25,000 का इनामी बदमाश अफजल को घायल कर गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम सेक्टर-1 वसुंधरा टी-पॉइंट पर चेकिंग कर रही थी, तभी हिण्डन पुलिया की ओर से बाइक पर एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी भाग गया। पीछा करने पर उसकी बाइक सेक्टर-2 A वसुंधरा में फिसलकर गिर गई। घिरा महसूस कर उसने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में अफजल के पैर में गोली लगी।

पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। अफजल पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं और वह लूट व स्नैचिंग की वारदातों में शामिल रहा है। पूछताछ में उसने वसुंधरा सेक्टर-8 में हाल ही में की गई एक बाइक लूट की घटना कबूल की। घायल अफजल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Next Story
Share it