विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा हंगामा,कर्नाटक में 40 लाख घूस लेता विधायक का बेटा रंगे हाथ गिरफ्तार

  • whatsapp
  • Telegram
विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा हंगामा,कर्नाटक में 40 लाख घूस लेता विधायक का बेटा रंगे हाथ गिरफ्तार
X


कर्नाटक में बीजेपी विधायक को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जिसके बाद विधायक के आवास पर भी रेड की, जिसमें विधायक के आवास से छह करोड़ कैश और विधायक के बेटे के कार्यालय से 1.7 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ।

कर्नाटक में गुरुवार को भाजपा विधायक मदल वीरुपक्षप्‍पा के बेटे प्रशांत कुमार को 40 लाख रुपए घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारी उनके पिता के बेंगलुरु के दफ्तर कर्नाटक सोप एंड डिटर्जेंट लिमिटेड (KSDL) से हुई है। कर्नाटक लोकायुक्त ने उन्हें घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है।प्रशांत बेंगलुरु वॉटर सप्‍लाई एंड सीवरेज बोर्ड (BWSSB) में चीफ अकाउंट ऑफिसर हैं। जानकारी के मुताबिक, उनके पास से कैश से भरे तीन बैग बरामद किए गए हैं।लोकायुक्त ने इस मामले में भाजपा विधायक को भी आरोपी बनाया है। हालांकि, भाजपा विधायक वीरुपक्षप्‍पा ने किसी भी टेंडर में शामिल होने से इनकार किया है।

बताया जा रहा है कि प्रशांत ने एक टेंडर प्रक्रिया को क्लीयर करने के लिए 80 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी।जिसके बाद ठेकेदार ने इसकी शिकायत लोकायुक्‍त से की थी। उन्हें उनके कार्यालय में 40 लाख रुपये स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। प्रशांत को लोकायुक्त पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और अब दस्तावेजों की जांच कर रही है।लोकायुक्त ने बताया कि हमने विधायक के कार्यालय से 1.2 करोड़ रुपये बरामद किए, जहां से प्रशांत को पकड़ा गया था। लोकायुक्त पुलिस ने प्रशांत के संजयनगर स्थित डॉलर्स कॉलोनी स्थित आवास का दौरा किया। एक अधिकारी ने कहा कि गुरुवार सुबह प्राथमिकी दर्ज की गई, उसके बाद प्रशांत को पकड़ने का जाल बिछाया गया था।

अधिकारी ने बताया कि KSDL के चेयरमैन और भाजपा विधायक मदल वीरुपक्षप्‍पा ओर से ये रकम ली गई है। अधिकारी के मुताबिक, रिश्वत लेने वाले आरोपी पिता और पुत्र हैं।प्रशांत के पिता मदल वीरुपक्षप्‍पा कर्नाटक के दावणगेरे जिले के चन्‍नागिरी से विधायक हैं। उन्होंने कहा- मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसकी जानकारी मुझे मीडिया के जरिए मिली। इस बारे में मैंने अपने बेटे से बात नहीं की है क्योंकि वह अब लोकायुक्त की कस्टडी में है। मैं किसी टेंडर में शामिल नहीं हूं।

(प्रियांशु )

Next Story
Share it