लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर खाई में गिरी बस, 42 घायल

  • whatsapp
  • Telegram
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर खाई में गिरी बस, 42 घायल
X

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक बस पलटकर खाई में गिर गई। हादसे में 42 लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह एक निजी डबल डेकर बस थी, जो जौनपुर से दिल्ली जा रही थी। अल सुबह चालक को झपकी आ जाने के कारण हादसा हुआ।

घायलों में 30 को इलाज के लिए सौरिख सरकारी अस्पताल और 12 को तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

एएसपी, सीओ समेत कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को बाहर निकाला।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह हादसा छिबरामऊ तहसील के सौरिख थाना क्षेत्र में हुआ।

घायल यात्रियों की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

Next Story
Share it