भोपाल- अभद्र व्यवहार के साथ कार रिपेयरिंग के नाम पर 4.22 लाख मांगने के आरोप
राजधानी भोपाल की हुजूर तहसील में पदस्थ तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी पर पिपलानी में रहने वाले एक परिवार ने धमकाने और अपशब्द कहने के आरोप लगाए हैं। जबकि...
राजधानी भोपाल की हुजूर तहसील में पदस्थ तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी पर पिपलानी में रहने वाले एक परिवार ने धमकाने और अपशब्द कहने के आरोप लगाए हैं। जबकि...
राजधानी भोपाल की हुजूर तहसील में पदस्थ तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी पर पिपलानी में रहने वाले एक परिवार ने धमकाने और अपशब्द कहने के आरोप लगाए हैं। जबकि तहसीलदार की तरफ से श्यामला हिल्स थाने में उनकी कार को टक्कर मारने का मामला दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार, इंदौर निवासी जितेंद्र सेंगर फार्मा कंपनी में पर्चेजिंग का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि छुट्टी पर भैया के घर भोपाल आया था।
भैया ने नई कार खरीदी है, इसी से परिवार घूमने बोट क्लब गया था। यहां रॉन्ग साइड खड़ी कार से उनकी कार टकरा गई थी। जिस कार में टक्कर लगी, उसमें कोई नहीं था। ऐसे में वह घर लौट आए। इसी रात 1.30 बजे 10 से ज्यादा पुलिसवालों के साथ एक युवक उनके घर पहुंचा। उसने खुद को तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी का साला बताते हुए धमकाया कि कार में काम नहीं कराया, तो भोपाल में नहीं रह पाओगे। अगले दिन उन्हें युवक ने दर्जनों कॉल किए।
गुरुवार रात 8.30 बजे तहसीलदार और उनका साला उनके घर पहुंचे और 4.22 लाख रुपए का कोटेशन थमा दिया। जितेंद्र ने तब कार के इंश्योरेंस होने की बात कही, समझाया की बीमे से नुकसान की भरपाई हो सकती है। लेकिन वह रकम देने की बात पर अड़े रहे।
जितेंद्र ने उन पर अपशब्द कहने व परिवार को धमकाने का आरोप लगाया। जितेंद्र ने बताया कि तहसीलदार और उनके साले ने घर पर आकर गाली गलौज की साथ ही महिलाओं से भी अभद्र व्यवहार में बात की।
ऐसे में जितेंद्र ने पिपलानी थाने जाकर शिकायती आवेदन दिया। दूसरी और तहसीलदार से जब बात की गई तो उनका कहना था कि मेरी ही गाड़ी में टक्कर मारकर नुकसान किया गया और मुझ पर ही आरोप लगाया जा रहा है।
परिवार में महिला को रोते हुए देखकर मैं समझौता कर रहा था। कार को टक्कर मारकर वह भाग गए थे। इस मामले में श्यामला हिल्स थाने में भी एफआईआर भी की गई थी। मैंने किसी से बदसलूकी नहीं की। तमाम आरोप निराधार हैं।