छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में 5 लाख का ईनामी नक्सली ढेर, हथियार बरामद
छत्तीसगढ़ के सुकमा-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र डोंगिनपारा में संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया। मुठभेड़ के दौरान 1 नक्सली का शव हथियार सहित बरामद...


छत्तीसगढ़ के सुकमा-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र डोंगिनपारा में संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया। मुठभेड़ के दौरान 1 नक्सली का शव हथियार सहित बरामद...
छत्तीसगढ़ के सुकमा-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र डोंगिनपारा में संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया। मुठभेड़ के दौरान 1 नक्सली का शव हथियार सहित बरामद हुआ है। नक्सली की पहचान 5 लाख के ईनामी, केरलापाल के रूप में हुई है जो एरिया कमेटी का सदस्य था।
सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया गया कि सुकमा की डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएएफ की संयुक्त टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने एक बार फिर नक्सलियों से हथियार छोड़ मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की है।
इससे पहले बीते 27 जुलाई को बीजापुर में डीआरजी को बड़ी कामयाबी मिली थी। तब मुठभेड़ के दौरान चार नक्सलियों को मार गिराया गया था। इन नक्सलियों में दक्षिण सब सोनल ब्यूरो के एसीएम स्तर के तीन शीर्ष नक्सली और एक पार्टी सदस्य शामिल थे। इन सभी 4 नक्सलियों को मिलाकर 17 लाख का ईनाम घोषित था।