तिलक से लौट रही बोलेरो बस टकराई, 6 की मौत 6 घायल

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
तिलक से लौट रही बोलेरो बस टकराई, 6 की मौत 6 घायल


देवरिया। जनपद देवरिया के थाना रुद्रपुर के ग्राम रैश्री व जनपद कुशीनगर के थाना कसया के ग्राम कोहड़ा में तिलक समारोह का खुशी का माहौल उस समय मातम में बदल गया।जब तिलक से लौट रहे लोगो से भरी बोलेरो एक तेज़ रफ़्तार यात्री बस सामने से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलरे के जहा परखचे उड़ गए वही बस टक्कर के चलते पलट गई। टक्कर की आवाज सुनकर आस पास के गाँव के लोग भाग कर आये और लोगो को वाहनों से निकालने के जुगत में लग गए। इस हादसे में पांच बोलेरो सवारों सहित एक बस यात्री की मौत हो गयी तो वही छः लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायलों इलाज चल रहा है। जिला अस्पताल के इमरजेंसी पर डीएम, एसपी सहित जिले सभी आला अधिकारी डटे रहे। मिली जानकारी के अनुसार

कसया थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव के रविंद्र तिवारी की बेटी की तिलक रुद्रपुर के रैश्री गांव में इंद्रदेव दूबे के घर आई थी। सोमवार की रात तिलक समारोह के बाद बोलेरो से सभी कुशीनगर लौट रहे थे। अभी वह रुद्रपुर-गौरीबाजार मार्ग पर इंदूपुर काली मंदिर के पास पहुचे ही थे कि सामने से गोरखपुर की तरफ से तेज गति से आ रही प्राइवेट बस से बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद बस भी पलट गई। इस हादसे में बोलेरो में सवार रामानन्द मौर्य(32) पुत्र बुद्दु प्रसाद निवासी खजुआ चौराहा रुद्रपुर, अंकुर पांडेय (18)देवव्रत पांडेय निवासी कसया, उमा पांडेय( 45)सत्यनारायण पांडेय निवासी कोहड़ा थाना कसया, रामशुभाग गुप्ता (60)जदु गुप्ता निवासी कोंहड़ा कसया, रामप्रकाश सिंह (55)अयोध्या सिंह, ग्राम कोहड़ा थाना कसया, वशिष्ट कुमार(42)पुत्र फौजदार निवासी कोहड़ा थाना कसया की मौत हो गयी। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर जिलाधिकारी जेपी सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक/एसपी डॉ श्रीपति मिश्र, एसडीएम सदर, तहसीलदार सदर भी अस्पताल पर पहुचे। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।

Next Story
Share it