सीलमपुर हत्याकांड: पुलिस ने लेडी डॉन समेत 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय कुणाल की चाकू से हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुख्य आरोपी जिकरा उर्फ...


पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय कुणाल की चाकू से हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुख्य आरोपी जिकरा उर्फ...
पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय कुणाल की चाकू से हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुख्य आरोपी जिकरा उर्फ 'लेडी डॉन' समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें, साहिल और दिलशाद नामक दो आरोपी भी शामिल हैं, जिन पर कुणाल की हत्या का आरोप है।
गिरफ्तार की गई जिकरा कुख्यात हाशिम बाबा गैंग से जुड़ी हुई है और वह अपने भाई के साथ मिलकर एक गैंग चलाती है। जिकरा के हाथ पर 'लेडी डॉन' लिखा हुआ है, जिससे उसके गिरोह की पहचान होती है। इस गिरोह में कुछ और लड़के भी शामिल हैं, जो आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने कुछ संदिग्ध नाबालिगों को भी हिरासत में लिया है।
17 अप्रैल को शाम के समय कुणाल की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।