मादक पदार्थों के तस्कर गिरफ्तार 7 लाख से ऊपर की स्मैक बरामद

  • whatsapp
  • Telegram
मादक पदार्थों के तस्कर गिरफ्तार 7 लाख से ऊपर की स्मैक बरामद
X

शाहजहांपुर के थाना कटरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 79 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 7.20 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई 03 जुलाई 2025 को रात्रि 9:25 बजे हुलास नगला ओवर ब्रिज के नीचे की गई।

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कटरा पुलिस को यह सफलता मिली। गिरफ्तारी के समय अभियुक्त मन्नान पुत्र पुत्तन खां व इमरान पुत्र लियाकत अली, दोनों निवासी मोहल्ला मिर्धान, थाना फरीदपुर, जिला बरेली, पुल के नीचे खड़े होकर किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। तलाशी के दौरान मन्नान के पास से 27 ग्राम व इमरान के पास से 52 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह नशीला पदार्थ उन्होंने अफजल नामक व्यक्ति से फरीदपुर से लाया था।

अफजल ने उन्हें बताया था कि हुलास नगला पुल के पास एक व्यक्ति मिलेगा, जिसे यह स्मैक देनी है और उसके बदले 20 हजार रुपये लेने हैं। दोनों आरोपी पैसों का इस्तेमाल अपने खर्चे के लिए करते थे।थाना कटरा में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मेडिकल परीक्षण के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। byte- राजेश द्विवेदी पुलिस अधीक्षक

Next Story
Share it