दिल्ली में कुत्ते के भौकने पर पडोसी ने तीन लोगों को पीटकर किया घायल
पड़ोसी के कुत्ते में भौकना शुरू किया तो इतना बुरा लगा कि न सिर्फ कुत्ते को मारा बल्कि उनके मालिक को भी घायल कर दिया।दिल्ली में यह घटना दिल दहला देने...


X
पड़ोसी के कुत्ते में भौकना शुरू किया तो इतना बुरा लगा कि न सिर्फ कुत्ते को मारा बल्कि उनके मालिक को भी घायल कर दिया।दिल्ली में यह घटना दिल दहला देने...
पड़ोसी के कुत्ते में भौकना शुरू किया तो इतना बुरा लगा कि न सिर्फ कुत्ते को मारा बल्कि उनके मालिक को भी घायल कर दिया।
दिल्ली में यह घटना दिल दहला देने वाली है ।लोगों का टालरेन्स लेवल इतना कम हो चुका है कि वह किसी भी घटना से क्रोधित होकर बड़ा काम कर जा रहे हैं।
यह पश्चिम विहार की घटना है जहां पड़ोसी के कुत्ते ने व्यक्ति की ऊपर भोंक दिया तो उन्होंने न सिर्फ कुत्ते को लोहे के राड से मारा बल्कि कुत्ते के मालिक और मालकिन के ऊपर ही प्रहार कर दिया।
इस घटना में कुत्ते के मालिक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है साथ ही साथ जानवर के साथ बर्बरता करने का केस भी दर्ज हुआ है।
इस तरह की घटना बता रही है की अब पड़ोस भी सुरक्षित नहीं रहा |
Next Story