Home > Crime News > पटना की घटना को राजस्थान से जोड़ वायरल होता मेसेज, फैक्ट चेक को सिलेबस का हिस्सा बनाने की जरुरत
पटना की घटना को राजस्थान से जोड़ वायरल होता मेसेज, फैक्ट चेक को सिलेबस का हिस्सा बनाने की जरुरत
पटना में ६ जुलाई को एक कोचिंग में छात्र की पिटाई का विडिओ एक जाति से जोड़ कर वायरल किया जा रहा है | इस तरह की घटना समाज को तोड़ने का काम करती है - इसमें...


X
पटना में ६ जुलाई को एक कोचिंग में छात्र की पिटाई का विडिओ एक जाति से जोड़ कर वायरल किया जा रहा है | इस तरह की घटना समाज को तोड़ने का काम करती है - इसमें...
पटना में ६ जुलाई को एक कोचिंग में छात्र की पिटाई का विडिओ एक जाति से जोड़ कर वायरल किया जा रहा है | इस तरह की घटना समाज को तोड़ने का काम करती है - इसमें कुछ पढ़े लिखे लोग भी शामिल है जो बिना घटना की जानकारी लिए उसको फॉरवर्ड कर रहे है |
समाज में जाति का जहर इतना गहरा है कि हर घटना को चाहे वो व्यक्तिगत ही क्यों न हो जाति से जोड़कर सोशल मीडिया पर फैला दी जाती है | अगर इसमें लोग आगे आकर खुद ही इन खबरों को फैक्ट चेक नहीं करेंगे तो मुश्किल हो जायेगी |
फैक्ट चेकिंग को हर वर्ग के लोगो को पढ़ाया जाना चाहिए | स्कूल से लेकर यूनिवर्सिटी तक फैक्ट चेक सिलेबस का हिस्सा हो तभी हम इस तहर की घटना को रोक पाएंगे |
Next Story