कानपुर: हिस्ट्रीशीटर को छुड़ा ले जाने के मामले में 9 लोगों पर नामजद व 8-10 अज्ञात पर केस दर्ज

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
कानपुर: हिस्ट्रीशीटर को छुड़ा ले जाने के मामले में 9 लोगों पर नामजद व 8-10 अज्ञात पर केस दर्ज

अपराधी और सत्ता का सम्बन्ध सामने आने पर नेता जी को अपना पद गवाना पड़ा | २ जून को एक हिस्ट्रीशीटर को छुड़ा ले जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ९ लोगो पर नामजद और ८से १० अज्ञात लोगो पर मुकदमा दर्ज कर लिए गया है |

इस घटना का संज्ञान लेते हुए कानपुर बीजेपी ने महामंत्री जी से तो फौरी तौर पर छुट्टी पा ली है पर अब इसका सियासी खेल होना अभी बाकी है | चुनाव आने वाला है और अपने आप को अलग बताने वाले बीजेपी के लिए इन नेताओ का चाल , चेहरा और चरित्र छुपा पाना मुश्किल होगा |


जनता हैरान हो जाती है जब उसको पता चलता है की उसका नेता तो चोर का साथी है | अब तो खुलेआम मदद देने आ पहुंचे | परदे के पीछे से सामने आने पर अब जनता का क्या जवाब होगा ये तो आगे चल कर पता चलेगा पर अभी तो नेताजी पार्टी को बदनाम कर गए |



Next Story
Share it