अब उत्तराखंड में Army का सामान ले जा रही ट्रेन पलटाने की साजिश, ट्रैक पर मिला सिलेंडर

  • whatsapp
  • Telegram
अब उत्तराखंड में Army का सामान ले जा रही ट्रेन पलटाने की साजिश, ट्रैक पर मिला सिलेंडर

(Rns): इन दिनों देश में रेल पटरियों (Rail Track) पर अवरोधक या फिर गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) रखकर ट्रेनों (Train) को पलटाने की साजिश हो रही है। अब उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुड़की (Roorkee) में रेल ट्रैक (Rail Track) पर गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) मिला। जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी (Train) को पलटाने की साजिश के तहत रेल ट्रैक पर गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) रखे गए थे।

जिस ट्रैक (TracK) पर गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) मिला, उससे सेना के सामान को ले जा रही मालगाड़ी का मूवमेंट होना था। लोको पायलट की सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस (Railway Police) की टीम मौके पर पहुंची और सिलेंडर (Cylinder) को कब्जे में लिया। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे के कर्मचारियों ने ट्रैक पर करीब पांच किमी तक सघन चेकिंग अभियान चलाया।

अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है कि सिलेंडर ट्रैक पर कहां से आया। सिलेंडर को ढंडेरा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर के पास रखवा दिया गया है। सूचना पाकर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त शानमूंग वडिवाल एस भी मौके पर पहुंच गए थे। मामले की जांच की जा रही है।

Next Story
Share it