गुजरात ATS को बड़ी सफलता, ISIS के 4 आतंकी गिरफ्तार; श्रीलंकाई कनेक्शन आया सामने

  • whatsapp
  • Telegram
गुजरात ATS को बड़ी सफलता, ISIS के 4 आतंकी गिरफ्तार; श्रीलंकाई कनेक्शन आया सामने
X

गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। गुजरात एटीएस ने चार आईएसआईएस के आतंकियों को गिरफतार किया है। एटीएस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से चार आईएसआईएस आतंकियों को अपने गिरफ्त में लिया है और आगे की पूछताछ जारी है।

जानकारी के मुताबिक चारों आतंकी श्रीलंका के नागरिक हैं और उनके आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) से जुड़े होने की आंशका जताई जा रही है। इस मामले में जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक आतंकी श्रीलंका से चेन्नई और उसके बाद अहमदाबाद पहुंचे थे।

जहां से इन चारों को अपने टारगेट लोकेशन पर पहुंचना था। ये आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देते, उससे पहले गुजरात एटीएस ने इन आतंकियों को धर दबोचा। अभी तक इन आतंकियों की पहचान उजागर नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि ये आतंकी किसी बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने की फिराक में लगे थे।

Next Story
Share it