Home > Crime News > कपूरथला जेल में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की हवालाती से झड़प, गुस्से में तोड़ डाली सीसीटीवी कैमरों वाली LCD
कपूरथला जेल में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की हवालाती से झड़प, गुस्से में तोड़ डाली सीसीटीवी कैमरों वाली LCD
माडर्न जेल कपूरथला में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया द्वारा साथी हवालाती से हुई बहस के बाद मार्डन जेल की निगरानी रखने के लिए लगे सीसीटीवी कैमरे को...


X
माडर्न जेल कपूरथला में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया द्वारा साथी हवालाती से हुई बहस के बाद मार्डन जेल की निगरानी रखने के लिए लगे सीसीटीवी कैमरे को...
माडर्न जेल कपूरथला में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया द्वारा साथी हवालाती से हुई बहस के बाद मार्डन जेल की निगरानी रखने के लिए लगे सीसीटीवी कैमरे को मानीटर करती एलसीडी को तोड़कर सरकारी प्रापर्टी को नुकसान पहुंचाया गया है।
मार्डन जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया बंद है। किसी बात को लेकर जग्गू और साथी हवालाती में झड़प हो गई। इसके बाद जग्गू को इतना गुस्सा आया कि उसने सीसीटीवी कैमरों वाली एलसीडी तोड़ दी। सरकारी प्रापर्टी को नुकसान पहुंचाने पर जग्गू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
Next Story