नालन्दा :-NH 20 पर सड़क हादसे में युवक की मौत, बाजार से घऱ लौट रहा था

  • whatsapp
  • Telegram
नालन्दा :-NH 20 पर सड़क हादसे में युवक की मौत, बाजार से घऱ लौट रहा था
X

जिले में गुरुवार की रात सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मामला गिरियक थाना क्षेत्र अंतर्गत बख्तियारपुर रजौली फोरलेन के बढ़ेता शिव मंदिर के समीप की है। मृतक की पहचान गिरियक थाना क्षेत्र के सतौआ बेलदारी गांव निवासी मोहम्मद साबिर अंसारी के (27) वर्षीय पुत्र रिजवान अंसारी के रूप में की गई है। शुक्रवार की सुबह परिजन शव के पोस्टमार्टम को लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुँचे।घटना के संबंध में मृतक के भाई सोहेल अंसारी ने बताया कि गुरुवार रात करीब 8:00 बजे रिजवान अंसारी गिरियक बाजार से अपनी बाइक से घर लौट रहा था। इसी बीच पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आसपास के लोगों ने इस बात की सूचना दी, आनन- फानन में जख्मी हालत में इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज ले जाने लगे तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। तत्काल इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। ट्रक चालक गाड़ी घटनास्थल पर छोड़ मौके से फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। गिरियक थाना अध्यक्ष साकेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त कर ट्रक को जप्त करते हुए वाहन नंबर के आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

Next Story
Share it