आजमगढ़ में आबकारी विभाग और STF ने पकड़ी 4781 लीटर अवैध विदेशी शराब, दो तस्कर गिरफ्तार

  • whatsapp
  • Telegram
आजमगढ़ में आबकारी विभाग और STF ने पकड़ी 4781 लीटर अवैध विदेशी शराब, दो तस्कर गिरफ्तार
X



आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आबकारी विभाग और STF ने बड़ी कार्रवाई की। सूचना मिलने पर 232 किमी टोल प्लाजा के पास MH04-KF4377 कंटेनर वाहन को रोका गया। वाहन में 537 पेटियों में कुल 4781.8 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है। शराब पंजाब से बिहार चुनाव के लिए तस्करी की जा रही थी। इस मामले में दो अंतर्राज्यीय तस्कर भीमा राम और योगेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 4600 रुपये नकद, दो मोबाइल और कंटेनर वाहन जब्त किया गया। शराब की बोतलों पर QR कोड और वाहन के चेसिस नंबर में फर्जीवाड़ा पाया गया। आरोपियों ने बताया कि इसमें तीन और लोग शामिल हैं—आशू, राहुल और मो. इमरान, जिन्हें खोजा जा रहा है। मामले में कंधरापुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

Next Story
Share it