25 हजार का इनामी को पुलिस ने मुठभेड़ कर दबोचा

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
25 हजार का इनामी को पुलिस ने मुठभेड़ कर दबोचा


गुडंबा पुलिस की क्रास फायरिंग में पैर में लगी गोली, लूट के मामलों में था वांछित

लखनऊ।

राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात पुलिस ने 25 हजार के इनामी के बीच मुठभेड़ कर दबोच लिया है । जानकारी के अनुसार पुलिस और बदमाश की तरफ हुई क्रास फायरिंग में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक बदमाश के खिलाफ कई लूट व डकैती के मामले दर्ज हैं। गुडंबा इंस्पेक्टर सतीश चंद्र शाहू ने बताया कि शुक्रवार रात भाखामऊ गुडंबा में वाहन चेकिंग की जा रही थी। बाइक सवार एक संदिग्ध युवक को रोका गया। उसने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू दी। इस पर आसपास के थानों को भी सूचना दे दी गई। इसी दौरान पुलिस की क्रास फायरिंग में उसके बाएं पैर में एक गोली लगी। पूछताछ में पता चला कि संदिग्ध युवक 25 हजार का इनामी मोनू पंडित है। मूल रूप से अनंतराम अजीतमल औरैया निवासी मोनू आजकर उन्नाव की काशीराम कालोनी में रह कर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इसने 30 अप्रैल 2021 में गुडंबा स्थित अंजनी ज्वैलर्स के यहां लूटपाट की थी। उसके बाद पड़ोसी दुकानदार पीयूष अग्रवाल को विरोध करने पर गोली मार कर घायल कर दिया था। तभी से इसकी तलाश थी। उसके पास से एक बिना नंबर की बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। इसके खिलाफ उन्नाव, लखनऊ, सीतापुर और औरैया में मुकदमा दर्ज हैं।

बॉक्स-----

साथियों के साथ मिलकर घटना को दिया था अंजाम

गुडंबा की छुइया पुरवा चौकी के पास स्थितअंजनी ज्वैलर्स की दुकान में मोनू ने चार साथियों के साथ लूटपाट की थी। उस वक्त दुकान पर अनुराग अवस्थी अकेले दुकान पर थे। इन लोगों ने लूटपाट के दौरान अनुराग को बंधक बना लिया था। उनकी चीखपुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसी दुकानदार पीयूष अग्रवाल को इन लोगों ने गोली मार दी थी। जब उन्होंने एक बदमाश को पकड़ लिया था। यह सारी वारदात दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस घटना में पुलिस मास्टर माइंड मिहला संगीता व उसके पति गोपाल कश्यप को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि घटना को अंजाम देने वाले पप्पू, अजय पटेल व मोनू की तलाश चल रही थी।

Next Story
Share it