65 लोगों से 5 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार

  • whatsapp
  • Telegram
65 लोगों से 5 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार
X



रायपुर, 16 फरवरी 2025 रायपुर पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर पांच करोड़ रूपए से ज्यादा की ठगी करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में छह आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते उनतीस जनवरी को अंजना गहिरवार नामक युवती ने सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है। इस मामले में अबतक लगभग पच्चीस से अधिक पीड़ितों की पहचान की जा चुकी है। पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातों के लगभग पन्द्रह लाख रूपये होल्ड कराए हैं।

Next Story
Share it