AIADMK के पूर्व मंत्री के परिसर पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई

  • whatsapp
  • Telegram
AIADMK के पूर्व मंत्री के परिसर पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में (AIADMK former leader) एआईएडीएमके के पूर्व मंत्री वैथियलिंगम समेत कई अन्य के परिसर (ED’s raid) पर छापेमारी की है। यह छापेमारी चेन्नई समेत चार अलग-अलग शहरों में की गई। बता दें कि वैथियलिंगम को पूर्व मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम का करीबी माना जाता है। ईडी की यह जांच चेन्नई मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण के कार्यों के लिए मंजूरी देने में कथित लेन-देन से संबंधित है।

ED’s raid on the premises of former AIADMK minister : उस समय वैथियलिंगम तमिलनाडु आवास विकास मंत्री के रूप में कार्यरत थे। उन्हें 2022 में पूर्व सीएम एडाप्पडी के. पलानीस्वामी के नेतृत्व में परीनसेल्वम के साथ पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (डीवीएसी) ने पिछले महीने वैथियलिंगम और उनके बड़े बेटे वी. प्रभु के खिलाफ भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप में मामला दर्ज किया था।

Next Story
Share it