अवैध कच्ची शराब बनाने की भट्ठी व उपकरण सहित 9 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार भेजा जेल

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
अवैध कच्ची शराब बनाने की भट्ठी व उपकरण सहित 9 लीटर कच्ची शराब  सहित गिरफ्तार भेजा जेल

नगराम पुलिस द्वारा कच्ची शराब कारोबारियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गुरूवार शाम भजा खेड़ा गांव मे छापेमारी कर एक महिला को उसके घर से शराब बनाने की भट्ठी व उपकरण सहित 9 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि 3 कुंतल लहन मौके पर ही नष्ट किया गया । इंस्पेक्टर नगराम के अनुसार गिरफ्तार महिला के विरूद्ध आबकारी अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया ।

प्रभारी निरीक्षक नगराम शमीम खान ने बताया कि क्षेत्र मे अवैध कच्ची शराब निर्माण व बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरूवार शाम टीम मे शामिल उपनिरीक्षक राजेश कुमार यादव आरक्षी मकसूद खां प्रशांत तोमर सुधांशु खोखर आकाश कुमार महिला आरक्षी सोनम चौधरी व मनीषा कुमारी के साथ भजा खेड़ा गांव मे छापेमारी कर एक महिला को उसके मकान से अवैध कच्ची शराब बनाने की भट्ठी व उपकरण सहित 9 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि 3 कुंतल महुए का लहन मौके पर ही नष्ट किया गया । गिरफ्तार महिला ने पूछताछ मे अपना नाम भजा खेड़ा निवासी केसरी लाल की पत्नी अशोक कुमारी बताया । अभियुक्ता अशोक कुमारी को बरामद भट्ठी उपकरण व 9 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ कर थाने लाया गया जहां उसके विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60(2) का मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।

Next Story
Share it