एटीएस टीम ने प्रयागराज के कई इलाकों में मारी छापेमारी
एटीएस की लखनऊ और वाराणसी टीम ने मंगलवार सुबह करेली में अचानक छापेमारी की। इससे स्थानीय लोगों में खलबली मच गई। रिपोर्ट के अनुसार एटीएस को एक संदिग्ध...


X
एटीएस की लखनऊ और वाराणसी टीम ने मंगलवार सुबह करेली में अचानक छापेमारी की। इससे स्थानीय लोगों में खलबली मच गई। रिपोर्ट के अनुसार एटीएस को एक संदिग्ध...
एटीएस की लखनऊ और वाराणसी टीम ने मंगलवार सुबह करेली में अचानक छापेमारी की। इससे स्थानीय लोगों में खलबली मच गई। रिपोर्ट के अनुसार एटीएस को एक संदिग्ध व्यक्ति के बारे में कुछ जानकारी मिली थी, उसकी लोकेशन करेली के करामत की चौकी मुहल्ले में स्थित एक मकान में पाई गई।
करेली के वसियाबाद निवासी मदरसा संचालक मुफ्ती सैफुर्रहमन के घर पर और उससे जुड़े लोगों के यहां एटीएस कार्रवाई कर रही है। मदरसा संचालक के घर पहुंची एटीएस मौजूद महिलाओं से पूछताछ कर रही है।
एसटीएस टीम ने करेली के तिरंगा चौराहे पर रहने वाले उबैदुर्र और 60 फिट रोड निवासी एक व्यक्ति यहां भी छापा मारा। मामला मदरसा से जुड़ा बताया जा रहा है।
Next Story