खडेी ट्रक में पीछे से टकरायी आटो, एक की हुई मौत व आधा दर्जन जख्मी

  • whatsapp
  • Telegram
खडेी ट्रक में पीछे से टकरायी आटो, एक की हुई मौत व आधा दर्जन जख्मी

गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे पर कबीरूद्दीनपुर गांव के पास हुये भीषण सड़क हादसे में सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से एक आटो टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि आटो पर बैठे चालक सहित अन्य आधा दर्जन लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार जौनपुर के 6 कलाकार आटो से शनिवार की रात गौराबादशाहपुर में होने वाले भरत मिलाप में प्रस्तुति देने के लिये गौराबादशाहपुर आये थे। प्रस्तुति देने के बाद आटो से सुबह अपने घर वापस जा रहे थे। संभवतः रात भर जगने से आटो चालक को झपकी आ जाने की वजह से सुबह लगभग 8 बजे कबीरुद्दीनपुर गांव के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से उनका आटो टकरा गया।


प्रत्यक्षदिर्शियों के अनुसार आटो की गति काफी तेज थी। घटना में आटो में बैठे शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सुन्दरनगर चांदमारी निवासी अमन जायसवाल 28 वर्ष, आटो चालक मनीष कुमार निवासी जोगियापुर, आशिक निवासी केराकत, निखिल निवासी सुन्दरनगर उमरपुर, रिंकू निवासी सुंदरनगर उमरपुर, आयुष निवासी सुंदरनगर उमरपुर और कृष्णा विश्वकर्मा घायल हो गये। सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया जहां गंभीर रूप से घायल सिद्दीकपुर निवासी अमन जायसवाल 24 वर्ष पुत्र राजेश जायसवाल को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मालूम हो कि स्व. जायसवाल जौनपुर जायसवाल समाज सेवा समिति के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं विद्युत विभाग के अवकाशप्राप्त अधिकारी रहे इं. विजय जासयवाल के नाती थे।

Next Story
Share it