कानपुर में बाइक सवार लुटेरों ने की लूट
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास एक में एक निजी अस्पताल से अपनी बहन को दिखाकर साथ घर जा रहे कर्नाटक कैडर में आईपीएस शिवांशु राजपूत के चचेरे भाई के...
A G | Updated on:11 Sept 2021 6:26 PM IST
X
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास एक में एक निजी अस्पताल से अपनी बहन को दिखाकर साथ घर जा रहे कर्नाटक कैडर में आईपीएस शिवांशु राजपूत के चचेरे भाई के...
- Story Tags
- Kanpur
- Robbery
- Crime
- Crime news
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास एक में एक निजी अस्पताल से अपनी बहन को दिखाकर साथ घर जा रहे कर्नाटक कैडर में आईपीएस शिवांशु राजपूत के चचेरे भाई के साथ मोटर साइकिल सवार लुटेरे उनकी मोबाइल लूटकर फरार हो गये।
बता दें कि, लूट का शिकार हुए युवक ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ करते हुए लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
युवक ने बताया कि वह आवास विकास एक में रहता है। देर रात अपनी बहन के साथ निजी अस्पताल में डॉक्टर के यहां से दिखाकर घर वापस जा रहा था। इस दौरान उसके मोबाइल पर कॉल आ गया और वह बात करते घर जा रहा था। तभी आवास विकास एक रोड पर पानी की टंकी के पास पीछे से आये दो बाइक सवार लुटरों ने मोबाइल लूट लिया।
Next Story