नर्सिंग होम से दिन दहाड़े हुई बाइक चोरी

  • whatsapp
  • Telegram
नर्सिंग होम से दिन दहाड़े  हुई बाइक चोरी

रुपईडीहा थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि दिनदहाड़े ही बाइक उठा ले जाते हैं। इसका जीता जागता उदाहरण देखने को उ'स समय मिला जब एक चोर बाबागंज के एक नरसिंह होम से दिन में 4:00 बजे बाइक लेकर फरार हो गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे मैं कैद हो गई फिर भी पुलिस चोर को नहीं पकड़ सकी।

इस संबंध में भुक्तभोगी सय्यद अली पुत्र रज्जब अली निवासी ग्राम पंचायत जैतापुर के मजरा गंगापुर ने रुपईडीहा थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें उसने उल्लेख किया है कि मैं अपने बीमार छोटी बच्ची को दिखाने के लिए बाबागंज के शहनाज हेल्थ मिशन नर्सिंग होम के डॉटर सिद्दीकी को दिखाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से 16 नवंबर दिन में 4:00 बजे गया था। अपनी मोटरसाइकिल बाहर खड़ी करके अंदर डॉक्टर को दिखाने लगा। और जब डॉक्टर को दिखाकर बाहर निकला तो देखा मोटरसाइकिल गायब थी। काफी पता लगाया परंतु कहीं पता नहीं चला। चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक उक्त चोर का पता नहीं लगा सकी जबकि दिनदहाड़े हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई फुटेज देखने पर साफ जाहिर हो रहा है कि बाइक चोर कौन है उसेने पत्रकारों को बताया कि पुलिसवाले कह रहे थे कि अभी बाइक चोरी के बारे में किसी को मत बताना नहीं तो चोर नहीं मिलेगा। पुलिस ने इस संबंध में केवल तहरीर ले लिया है। मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है।

Next Story
Share it