दबंग भाइयों ने वृद्ध दम्पति को पीटा

  • whatsapp
  • Telegram
दबंग भाइयों ने वृद्ध दम्पति को पीटा
X

क्षेत्र के बदन खेड़ा गांव में खेत में नापदान का पानी निकालने से मना करने पर दबंग भाइयों ने वृद्ध दम्पति की लाठी-डंडों से पिटाई कर लहूलुहान कर दिया पुलिस ने घायल दम्पति को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है।

निगोहां के बदन खेड़ा गांव निवासी विरेंद्र कुमार यादव की पत्नी धर्मावती ने बताया की सुबह पड़ोस के जितेंद्र यादव अपने मकान के नापदान का पानी मेरे खेत में निकाल रहे थे विरोध करने पर मुझे लाठी-डंडों से मारने लगे मौके पर बीच-बचाव करने पहुंचे मेरे पति विरेंद्र को भी दबंगों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया जिससे सिर फट गया । वहीँ थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि घायल दम्पति को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है धर्मावती की तहरीर पर आरोपी जितेंद्र, नागेंद्र व शैलेन्द्र यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Next Story
Share it