एक सप्ताह पुराना सड़ा गला झाड़ियों में पड़ा मिला युवक का शव

  • whatsapp
  • Telegram
एक सप्ताह पुराना सड़ा गला झाड़ियों में पड़ा मिला युवक का शव
X

सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार की दोपहर एक सप्ताह पुराना करीब 28 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव एक आम की बाग की मेंड के किनारे खड़ी झाड़ियों में सडी गली लाश पड़ी मिली ।सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरोजनीनगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ।इस मामले में स्थानीय लोगो का आरोप था कि युवक की कही और हत्या कर शव को झांडियो में फेंक कर फरार हो गए।थाना बंथरा के लोनहा गांव निवासी ओम प्रकाश सिंह की आम की बाग रेलवे स्टेशन पीपरसैंड के दक्षिण दिशा में स्टेशन परिसर से सटी हुई है ।बुधवार की दोपहर ओम प्रकाश सिंह अपनी बाग में लगे नलकूप से खेत में पानी लगाने गए थे ।तभी इसी दौरान आम की बाग की मैंड के किनारे खड़े एक पेड को काटने के लिए झांडिओ की ओर देखने गए ।जहां पर उन्हें बदबू आ रही थी ।

जिसे देखने के लिए आगे बढ़ कर देखा कि किसी का सड़ा गला शव पड़ा हुआ है ।देखते ही उनके होश उड़ गए और आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी ।सूचना पाकर मौके पर सरोजनीनगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे ।पुलिस अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त करवाई लेकिन शव इतना सड़ा गला था कि उसकी शिनाख्त कराना मुश्किल था ।अज्ञात मृतक के शरीर पर टी शर्ट व जींस पैंट थी और उसके पैर एक रस्सी से बंधे हुए थे । उधर तेज तर्राक थाना प्रभारी सरोजनी नगर संतोष कुमार आर्य का कहना है कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है की उसका शव अत्यंत सड़ा गला था । उसकी मौत का कारण पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा ।

Next Story
Share it