DM के आदेश पर गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्त सुजीत सिंह 'बेलवा' की 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क
वाराणसी/ जिला प्रशासन द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा गैंग लीडर सुजीत सिंह की भूमि,...
वाराणसी/ जिला प्रशासन द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा गैंग लीडर सुजीत सिंह की भूमि,...
वाराणसी/ जिला प्रशासन द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा गैंग लीडर सुजीत सिंह की भूमि, सम्पत्ति जिसकी कुल अनुमानित कीमत 5,49,57,600 (पाँच करोड उन्चास लाख सत्तावन हजार छः सौ रूपये) हैं को क्षेत्राधिकारी पिंडरा के नेतृत्व में कुर्क कर दिया गया है। अभियुक्त के खिलाफ थाना फूलपुर, थाना कैंट और थाना शिवपुर में भी मुकदमा दर्ज है।
थाना फूलपुर पर पंजीकृत आईपीसी की धारा 3 (1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि 1986 से सम्बन्धित गैंग लीडर सुजीत सिंह पुत्र राधेश्याम सिंह निवासी ग्राम बेलवा थाना फूलपुर जो एक शातिर किस्म का अपराधी है।
अभियुक्त सुजीत सिंह अपराध जगत में सक्रिय रहकर अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों को आर्थिक एवं भौतिक लाभ पहुँचाने का कार्य करता है। अभियुक्त सुजीत सिंह द्वारा आपराधिक कृत्यो से अर्जित धनराशि से अपने व अपनी पत्नी के नाम से लगभग 5,49,57,600 (पाँच करोड उन्चास लाख सत्तावन हजार छः सौ रूपये) कीमत की सम्पत्ति/भूमि क्रय की गयी है, जिसमें से 7 संपत्ति अभियुक्त की पत्नी के नाम पर है।
अभियुक्त सुजीत सिंह अपराध जगत में सक्रिय रहकर अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों को आर्थिक एवं भौतिक लाभ पहुँचाने का कार्य करता है। अभियुक्त सुजीत सिंह द्वारा आपराधिक कृत्यो से अर्जित धनराशि से अपने व अपनी पत्नी के नाम से लगभग 5,49,57,600 (पाँच करोड उन्चास लाख सत्तावन हजार छः सौ रूपये) कीमत की सम्पत्ति/भूमि क्रय की गयी है, जिसमें से 7 संपत्ति अभियुक्त की पत्नी के नाम पर है।
ग्राम बेलवा में आ0 नं0 822/2 क्षेत्रफल 0.8560 हे0 जिसकी वर्तमान कीमत 1,88,32,000/- रूपये है जो अभियुक्त सुजीत सिंह के नाम दर्ज है।
ग्राम बेलवा आ0नं0 822/1 क्षेत्रफल 0.315 हे0 जिसकी वर्तमान कीमत 77,22,000/- रूपये है जो अभियुक्त की पत्नी नीलम सिंह के नाम दर्ज है।
ग्राम बेलवा में आ0नं0 169 क्षेत्रफल 0.466 हे जिसकी कीमत 87,48000/- रूपये है जो अभियुक्त की पत्नी नीलम सिंह के नाम से दर्ज है।
ग्राम बेलवा आ0नं0 174 क्षेत्रफल 0.146 हे0 जिसकी कीमत 26,28,000/- रूपये है जो अभियुक्त की पत्नी नीलम सिंह के नाम से दर्ज है।
ग्राम बेलवा आ0न0 865 क्षेत्रफल 0.0880 हे0 जिसकी वर्तमान कीमत 14,08,000/- रूपये है जो अभियुक्तत की पत्नी नीलम सिंह के नाम से दर्ज है।
ग्राम बेलवा आ0नं0 1058 क्षेत्रफल 0.0130 हे0 जिसकी वर्तमान कीमत 2,86,000/- रूपये है जो अभियुक्त की पत्नी नीलम सिंह के नाम से दर्ज है।
ग्राम बेलवा आ0नं0 350 क्षेत्रफल 0.5790 हे0 जिसकी वर्तमान कीमत 1,27,38,000/- रूपये है जो अभियुक्त की पत्नी नीलम सिंह के नाम से दर्ज है।
ग्राम लखमीपुर आ0नं0 159 क्षेत्रफल 0.2060 हे0 जिसकी वर्तमान कीमत 25,95,600/- रूपये है अभियुक्त की पत्नी नीलम सिंह के नाम से दर्ज है।
जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा उक्त सम्पत्ति, भूमि को कुर्क करने सम्बन्धी प्राप्त आदेश के अनुपालन में मंगलवार को को क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना फूलपुर, सिन्धौरा, थानाध्यक्ष चोलापुर द्वारा पुलिस बल व राजस्व टीम द्वारा गवाहों के समक्ष डुगडुगी पिटवाकर जब्तीकरण की कार्रवाई की गयी।
कुर्क करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सिन्धौरा रमेश यादव, प्रभारी निरीक्षक फूलपुर सनवर अली, थानाध्यक्ष चोलापुर महेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक विवेक कुमार पाठक, कांस्टेबल राजू सोनकर, कांस्टेबल सुनील यादव, कांस्टेबल बृजभूषण यादव, कांस्टेबल प्रदीप यादव, महिला कांस्टेबल नित्या सिंह व महिला कांस्टेबल पूजा सोनकर शामिल रही।