पुलिस के हत्थे चढ़ा नशे का सौदागर

  • whatsapp
  • Telegram
पुलिस के हत्थे चढ़ा नशे का सौदागर
X

राजधानी की चिनहट पुलिस द्वारा एक शातिर को गिरफ्तार किया गया है जोकि युवा वर्ग को नशे के आगोश में धकेलने के लिए अपना नया शिकार खोज रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नादरगंज थाना सरोजनीनगर जनपद लखनऊ निवासी राहुल वाल्मीकि को 380 ग्राम अवैध गांजा के साथ चिनहट तिराहा पर स्थित मस्जिद के सामने से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब शातिर अपना नया शिकार खोज रहा था। चिनहट पुलिस टीम शातिर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Tags:    Drug SmugglerDrug
Next Story
Share it