दिल्ली में फर्जी पासपोर्ट रैकेट का भंडाफोड़, 27 फर्जी पासपोर्ट जब्त

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
दिल्ली में फर्जी पासपोर्ट रैकेट का भंडाफोड़, 27 फर्जी पासपोर्ट जब्त

दिल्ली पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट रैकेट चलाने वालो को भंडाफोड़ किया है। दिल्ली पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट रैकेट चलाने के आरोप में पांच बांग्लादेशी नागरिकों सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से कुल 27 जाली पासपोर्ट भी जब्त कर लिए हैं।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विक्रम पोरवाल ने बताया कि हमने 5 बांग्लादेशी नागरिकों सहित 6 आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास भारतीय पासपोर्ट हैं। 11 सितंबर को 3 आरोपियों को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई एयरपोर्ट) पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया था। धोखाधड़ी, जालसाजी और पासपोर्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डीसीपी ने बताया कि आगे की जांच के दौरान इनके 3 सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी 6 आरोपी पुलिस हिरासत में हैं। कुल 27 पासपोर्ट, विभिन्न देशों के 15 आगमन / प्रस्थान टिकट और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

Next Story
Share it