मधेपुरा में धार में डूबने से पांच बच्चों की मौत

  • whatsapp
  • Telegram
मधेपुरा में धार में डूबने से पांच बच्चों की मौत
X

मधेपुरा से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। चौसा थाना क्षेत्र की अरजपुर पश्चिमी पंचायत के मोहनपुर स्थित धार में डूबने से चार लड़कियों सहित पांच बच्चों की मौत हो गयी। दो बच्चे को धार से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मौत के शिकार बच्चे करमा- धरमा पर्व की रस्म अदायगी करने खेत गए थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरजपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड दो के करीब एक दर्जन बच्चे गुरुवार को तड़के करीब साढ़े पांच बजे गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर मनोहरपुर चौर बहियार में करमा- धरमा पर्व की रस्म अदायगी के लिए गए थे। इसी दौरान पैर फिसलने से सात बच्चे गहरे पानी में चले गए।

बच्चों के शोर मचाने पर पहुंचे लोगों ने दो बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जबकि 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

Next Story
Share it