दबंगों की पिटाई से दहशत में मजदूरों ने थाने पर लगाई न्याय की गुहार
लखनऊ। राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत अनोरा कला गांव में बीते बृहस्पतिवार को देर रात दबंगों ने गांव में सड़क निर्माण कर रहे मजदूरों को जमकर...
लखनऊ। राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत अनोरा कला गांव में बीते बृहस्पतिवार को देर रात दबंगों ने गांव में सड़क निर्माण कर रहे मजदूरों को जमकर...
- Story Tags
- Police Station
- Justice
- Crime news
लखनऊ। राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत अनोरा कला गांव में बीते बृहस्पतिवार को देर रात दबंगों ने गांव में सड़क निर्माण कर रहे मजदूरों को जमकर पीटा। पिटाई से आहत मजदूरों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को थाने भेज दिया लेकिन सुबह थाने पहुंचे मजदूरों को चौकी भेज दिया गया। वहीं स्थानीय पुलिस पुरानी रंजिश बताकर दिनभर पीड़ितों को थाना-चौकी भेजती रही।
इटौंजा के मटेसवा निवासी लेबर ठेकेदार औरंगजेब ने बताया कि कई दिनों से अनौरा कला ग्राम सभा में रोड इंटरलॉकिंग का काम करा रहा है। आरोप है कि पूर्व में स्थानीय निवासी राहुल यादव नाम के युवक ने काम कराने के एवज में पैसे की मांग की थी। सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे अनौरा बारात घर में सीतापुर महमूदाबाद फुलवारीपुर बसहा निवासी मजदूर अनूप और रवि समेत करीब आधा दर्जन मजदूर सो रहे थे। इस दौरान राहुल यादव अपने करीब 10 साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर गाली-गलौज शुरू कर दी। मजदूरों ने विरोध जताया तो आरोपियो ने उनको मारपीट कर घायल कर दिया।