पुलिस चौकी के पास टप्पेबाजी का शिकार हुआ उद्योगपति
राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में चोर उचक्कों और टप्पे बाजो के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि भरे चौराहे पर, पुलिस...
राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में चोर उचक्कों और टप्पे बाजो के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि भरे चौराहे पर, पुलिस...
राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में चोर उचक्कों और टप्पे बाजो के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि भरे चौराहे पर, पुलिस चौकी होने के बावजूद टप्पे बाजों ने शातिराना ढंग से उद्योगपति से 50,000 और लैपटॉप पार कर दिए और गायब हो गए। अयोध्या लखनऊ हाईवे रोड स्थित मुरारी नगर के रहने वाले उद्योगपति सचिन गोयल की देवा रोड पर औधोगिक क्षेत्र में फैक्ट्री है। पुलिस को सूचना देते हुए सचिन गोयल ने बताया कि वे रोज़ की तरह शनिवार को दिन में इनोवा गाड़ी से अपने ड्राइवर के साथ फैक्ट्री के लिए निकले थे। मटियारी चौराहे पर पहुंचते ही एक व्यक्ति उनकी गाड़ी के पास आ गया और उसने कहा कि साहब आप की गाड़ी से धुआं निकल रहा है।
यह सुनते ही ड्राइवर ने पुलिस चौकी के पास गाड़ी खड़ी कर दी और जैसे ही गाड़ी में सवार लोग गाड़ी से उतरे टप्पे बाज गाड़ी में रखा बैग ले उड़ा। गाड़ी में रखा बैग जिसमें लैपटॉप और ₹50000 होने की बात बताई जा रही है। अब प्रश्न यह उठता है कि जब पुलिस चौकी के पास लोग टप्पे बाजी का शिकार हो रहे हैं तो चप्पे-चप्पे पर नजर, सतर्कता और सजगता के मानकों पर मित्र पुलिस कैसे खरी उतरेगी यह अपने आप में बड़ा सवाल है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने सहित कई बिंदुओं पर जांच करने में जुट गई है।