कानपुर इ बस हादसा :11 घंटे बाद ड्राइवर अरेस्ट
कानपुर इ बस हादसा :11 घंटे बाद ड्राइवर अरेस्ट
कानपुर इ बस हादसा :11 घंटे बाद ड्राइवर अरेस्ट
कानपुर में रविवार देर रात हुए इ बस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 की हालत नाजुक है। बस वाहनों को टक्कर मारते हुए चौराहे पर बने ट्रैफिक बूथ से टकराकर हुए डंपर में घुस गई। पुलिस ने सभी घायलों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि बस ने 2 कार, 10 बाइक व स्कूटी, 2 ई-रिक्शा और 3 टेंपो में टक्कर मारी।हादसे के बाद से ही बस का ड्राइवर भाग निकला था |
पुलिस ने हादसा करने वाले बस ड्राइवर को 11 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया है। DCP प्रमोद कुमार ने बताया कि सिटी बस संख्या UP 78 GT 3970 से यह हादसा हुआ। बस को सत्येंद्र कुमार चला रहा था, जो कि हादसे के बाद से भाग निकला था। सिटी बस सेवा के मैनेजर संचालन डीवी सिंह ने बताया कि हादसों के कारणों की पूछताछ की जा रही है।
राष्ट्रपति ने जताया दुख
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'कानपुर में हुई बस दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की खबर से अत्यंत दुःख हुआ है। इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं'