लोहता थाने में महिला सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति का हुआ शुभारंभ

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
लोहता थाने में महिला सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति का हुआ शुभारंभ


लोहता: लोहता थाना में महिला हेल्प डेस्क सेंटर कक्ष का हुआ शुभारंभ।आज शुक्रवार सुबह 10 बजे थाना लोहता में भाजपा की जिला महामंत्री उषा राज मौर्य ने फीता काटकर मिशन शक्ति के तहत महिला हेल्प डेस्क का किया शुभारम्भ। उषा राज मौर्य ने कहा कि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा व सम्मान को लेकर सरकार संकल्पित है।नारी सशक्तिकरण के साथ उनके साथ घटित होने वाले अपराधों के प्रभावी रोकथाम हेतु प्रदेश में विशेष अभियान के अंतर्गत प्रत्येक थाना में मिशन शक्ति के तहत महिला हेल्प डेस्क के कक्ष की स्थापना की गई है।

अतिथियों का स्वागत व संचालन थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह करते हुए बताया कि महिला हेल्प डेस्क कक्ष कंप्यूटर, मोबाइल आदि ब्यवस्था किया गया है।महिला संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए महिला आरक्षी ज्ञान देवी व अंजू समेत अन्य की शिप्टवार ड्यूटी लगाई गई है,जो पीड़ित की मदद के लिए हर समय तत्पर रहेंगी।कक्ष को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।उत्कृष्ट कार्य के लिए महिला आरक्षीयो को अथिति सुजीत यादव जिलाध्यक्ष द्वारा पुरस्कृत किया गया। वही क्षेत्राधिकारी सदर डॉ राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला हेल्प डेस्क का वाट्सअप ग्रुप बनाया जाएगा जिसमें क्षेत्र के चुनिंदे महिलाओं को जोड़ा जाएगा जिसका मॉनिटरिंग महिला हेल्प डेस्क द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर ऐंटी रोमियो टीम प्रभारी शैलेश प्रताप सिंह ,प्रधान हीरावती देवी, सरिता जायसवाल , चन्दा सिंह , मीना चौबे, बीना अवस्थी, दीप शिखा पांडेय, भानू शंकर पटेल , इम्तियाज फारूकी, विनोद यादव प्रधान मैजुद्दीन, प्रमोद सिंह , विक्की केशरी, दिलीप पांडेय प्रधानाचार्य आदि लोग उपस्थित रहे ।

Next Story
Share it