1 सप्ताह से गायब तीन बच्चों की मां का नहीं लगा सुराग , खुलेआम घूम रहे नामजद अभियुक्त

  • whatsapp
  • Telegram
1 सप्ताह से गायब तीन बच्चों की मां का  नहीं लगा सुराग , खुलेआम घूम रहे नामजद अभियुक्त

बलिया। 1 सप्ताह से गायब 3 बच्चों की मां का नहीं लगा सुराग, खुलेआम घूम रहे नामजद अभियुक्त। बताया जाता है कि जनपद के नगरा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की तीन बच्चों क्रमशः 12वर्ष,9वर्ष और 4वर्ष की मां उभांव थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में मायके में छठ पर्व करने के लिए आई थी। गत 12 नवंबर को बेल्थरा रोड स्थित बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा में पैसा निकालने और मार्केट करने के लिए घर से गई थी। बैंक में ही कुछ लोग उसके आगे पीछे घूम रहे थे जिनकी क्रियाकलाप से उक्त महिला को किसी अनहोनी की आशंका हुई। उनमें से एक व्यक्ति को महिला पहचान रही थी । महिला ने उक्त नामजद आरोपी सहित अन्य तीन चार लोगों को अपने आस पास मड़राने और छींटा कसी करने सहित किसी अनहोनी की सूचना मोबाइल से अपनी मां को दी ।


उसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। सूचना पाकर महिला की मां बड़ौदा यूपी बैंक शाखा सीयर पहुंची वहां अपनी बेटी को न पाकर रोने चिल्लाने लगी। लोगों ने उक्त घटना की सूचना डायल 112 पर दी।सूचना पाकर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची । डायल 112 की पुलिस ने पीड़ित को थाने जाने की सलाह दी।पीड़ित थाना उभांव पहुंची। उभांव पुलिस कार्यवाही करते हुए नामजद आरोपी होने के बाद भी गुमशुदा की तहरीर लिखवाई। पीड़ित ने अपनी शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर दिनांक 15/11/2021 को पुलिस अधीक्षक बलिया को दिनांक 16/11/2021 को प्रार्थना पत्र देकर दर्ज कराई । लेकिन आज तक पुलिस द्वारा गायब महिला की बरामदगी नहीं की गई और न ही नामजद आरोपी सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की गई ।गायब महिला से साथ किसी अनहोनी और उसके मासूम बच्चों के भविष्य को लेकर पीड़ित और उसका परिवार तथा गायब महिला के मासूम बच्चे और पति ससंकित और घबराए हुए हैं। जब कि आरोपी अपने घर पर और आस पास के चट्टी चौराहों पर खुलेआम घूमते हुए तथा मौज मस्ती करते हुए देखे जा रहे हैं।इस तरफ आवश्यक कार्यवाही हेतु शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट है।

Tags:    ChildrenCrime
Next Story
Share it