सीमा पार कोरेक्स व नशीली दवा ले जाते नेपाली युवक गिरफ्तार
गुरुवार की शाम कस्बे से नशीली दवाएं ले जाते एक नेपाली युवक को पड़ोसी नेपाली थाना जमुनहा के इंचार्ज के नेतृत्व में पकड़ा गया है। उक्त जानकारी देते हुए...
A G | Updated on:12 Nov 2021 7:07 PM IST
X
गुरुवार की शाम कस्बे से नशीली दवाएं ले जाते एक नेपाली युवक को पड़ोसी नेपाली थाना जमुनहा के इंचार्ज के नेतृत्व में पकड़ा गया है। उक्त जानकारी देते हुए...
गुरुवार की शाम कस्बे से नशीली दवाएं ले जाते एक नेपाली युवक को पड़ोसी नेपाली थाना जमुनहा के इंचार्ज के नेतृत्व में पकड़ा गया है। उक्त जानकारी देते हुए नेपाली जांच चौकी जमुनहा के इंचार्ज मीन बहादुर विष्ट ने बताया कि 20 शीशी कोरेक्स व 15 टेबलेट नाइट्रोवेट लेकर एक युवक रुपईडीहा से नेपालगंज जा रहा था। भारी मात्रा में कोल्डड्रिंक देख कर जवानों को शंका हुई। एक शीशी खोलकर जवानों ने टेस्ट किया। इसमे कोरेक्स भरी हुई थी। उसके पैंट की जेब से 15 टेबलेट नाईट्रोवेट भी बरामद हुई। उसे गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु नेपालगंज स्थित एसपी कार्यालय भेज दिया गया है।
Next Story