कर्नाटक के कोडागु जिले के एक रिसॉर्ट में अपनी ही बेटी की गला घोंटकर की हत्या, फिर लगा ली फांसी

  • whatsapp
  • Telegram
कर्नाटक के कोडागु जिले के एक रिसॉर्ट में अपनी ही बेटी की गला घोंटकर की हत्या, फिर लगा ली फांसी
X

कोडागु ,10 दिसंबर (आरएनएस)। कैसे एक माँ - बाप अपने ही जिगर के टुकड़े को मार सकते है ये सच जान सब हैरान हो गए - जानकारों की माने तो आर्थिक तंगी के कारण ये घटना हुई | पर इंसान आर्थिक तंगी के कारण अपने ही जिस्म के एक टुकड़े को काट देगा और खुद को भी मार लेगा ये हैरत की बाद है | इस अर्थ प्रधान युग में ज्यादा की चाह इन नए अपराधों को जन्म दे रही है |

केरल के एक जोड़े ने कर्नाटक के कोडागु जिले के एक रिसॉर्ट में अपनी 11 वर्षीय बेटी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान केरल के कोट्टायम के रहने वाले 43 वर्षीय विनोद, 37 वर्षीय जुबी अब्राहम और उनकी बेटी जोहान के रूप में हुई।

पुलिस के मुताबिक, परिवार ने शनिवार को रिसॉर्ट में ठहरने आए और उसी दिन शाम को वे सभी मृत पाए गए। दंपति ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें लिखा था कि वे भारी आर्थिक नुकसान के कारण यह कदम उठा रहे हैं। शुरुआती जांच से पता चला है कि दंपति ने पहले अपनी बेटी की गला घोंटकर हत्या की और फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी।

मदिकेरी ग्रामीण पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कहा है कि एक बार उनके परिवार के अन्य सदस्य घटनास्थल पर पहुंच जाएंगे, तो उन्हें मामले के बारे में अधिक जानकारी मिल जाएगी और सटीक कारण का पता चल सकेगा।

Next Story
Share it