उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में स्कूल बस ने दो स्कूली छात्रों को कुचला, दोनों की मौत

  • whatsapp
  • Telegram
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में स्कूल बस ने दो स्कूली छात्रों को कुचला, दोनों की मौत
X

उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर जिले में स्कूल जा रहे हैं दो छात्रों को स्कूल बस में कुचल दिया जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी दी है।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बृहस्पतिवार को बताया कि थाना खुटार अंतर्गत हरिपुर गांव में रहने वाले गुरमेज सिंह अपने बच्चों जीत पाल (14) तथा हरमीत सिंह (9) क्रमशः कक्षा 9 तथा 2 के छात्र हैं उन्हें आज सुबह स्कूटी से उनके विद्यालय छोड़ने जा रहे थे जब यह रुद्रपुर गांव के पास पहुंचे तो उन्होंने अपनी स्कूटी रोककर लघु शंका करने चले गए।

उन्होंने बताया कि इसके बाद पुवाया की ओर से आ रही स्कूल बस ने रोड पर खड़े दोनों छात्रों को टक्कर मार दी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने दोनों मृतकों के शबों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना के बाद से चालक वाहन सहित फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है ।

Next Story
Share it