बिहार में दादा-पोते की गोली मारकर हत्या, भूमि विवाद में हत्या की आशंका
बिहार के पूर्णिया जिले के बाद बड़हरा थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। ...
बिहार के पूर्णिया जिले के बाद बड़हरा थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। ...
बिहार के पूर्णिया जिले के बाद बड़हरा थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, बड़हरा थाना क्षेत्र के कलमबाग गांव के रहने वाले चतुर्थी मंडल सोमवार की रात अपने पोता के साथ सोए हुए थे। मंगलवार अहले सुबह घर में घुसकर दादा-पोते की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मृतकों की पहचान दादा चतुर्थी मंडल (65) और उनके पोते मनीष कुमार (7) के रूप में हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण भूमि विवाद प्रतीत हो रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। धमदाहा एसडीपीओ की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।